Madhya Pradesh Education News: उत्कृष्ट व मॉडल स्कूलों में नौवीं में प्रवेश के लिए 15 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

0

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। प्रदेश के उत्कृष्ट व मॉडल स्कूलों में आगामी शैक्षणिक सत्र में नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए 28 फरवरी को परीक्षा आयोजित होगी। इस संबंध में मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आदेश जारी कर दिए हैं। बोर्ड के सहायक संचालक ने आदेश जारी किया है कि शैक्षणिक सत्र 2021-2022 में करीब 51 विभागीय जिलास्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों एवं 201 विकासखंड स्तरीय मॉडल स्कूलों में कक्षा नौवीं में दाखिला हेतु चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। आवेदन भरने की तिथि 15 फरवरी तक रहेगी। दोनों तरह के स्कूलों में प्रवेश के लिए परीक्षा 28 फरवरी को आयोजित होगी। परीक्षा परिणाम पांच मार्च को घोषित किया जाएगा। दोनों विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा के लिए शुल्क 100 रुपये रहेगा। इसमें कियोस्क की फीस भी शामिल रहेगी। यह प्रवेश परीक्षा राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित कराई जाएगी।

बता दें कि हर साल नौवीं कक्षा में करीब 20 हजार सीटों पर प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसके लिए तकरीबन एक लाख विद्यार्थी आवेदन करते हैं। वहीं पिछले सत्र में कोरोना संक्रमण के कारण नौवीं में प्रवेश के लिए परीक्षा ले ली गई थी और रिजल्ट घोषित करने के बाद चयनित अभ्‍यर्थियों को ऑनलाइन प्रवेश दिया गया था। वहीं ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा नहीं ली गई थी, जिससे बाद में विभाग ने मेरिट के आधार पर प्रवेश लेने के लिए निर्देश दिए थे।

भोपाल जिले में दो उत्कृष्ट व दो मॉडल स्कूल हैं

भोपाल जिले में दो उत्कृष्ट और दो मॉडल स्कूल हैं। इसमें एक बैरसिया में और एक भोपाल के शिवाजीनगर में उत्कृष्ट विद्यालय है। वहीं हर्राखेड़ा और गांधीनगर में दो मॉडल स्कूल हैं। इसमें शिवाजी नगर उत्कृष्ट विद्यालय में और गांधीनगर मॉडल स्कूल में सौ फीसद सीटें भर जाती हैं, लेकिन हर्राखेड़ा और बैरसिया के स्कूलों में सीटें खाली रह जाती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here