Madhya Pradesh News: भीकनगांव (खरगोन)। भीकनगांव पुलिस ने तीन आरोपितों को 7 किलो 500 ग्राम सूूखा गांजा सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक खरगोन शैलेन्द्र सिंह चौहान के अनुसार अवैध रूप से मादक पदार्थों के परिवहन, क्रय विक्रय एवं उत्पादन पर नियत्रंण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
अति. पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह पंवार एवं अनुविभागीय अधिकरी प्रविण कुमार उईके द्वारा इस प्रकार के अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारी जगदीश गोयल के नेतृत्व में विशेष दल गठित किया गया ।
पुलिस ने मुकेश पिता ईडा जाति भीलाला उम्र 20 साल नि. नाहलदरी थाना चैनपुर, दिनेश पिता मेहताब सिसोदिया जाति भीलाला उम्र 28 साल नि. पत्थरवाड़ा, अनसिंह पिता देवेसिंह डुडवे जाति भीलाला उम्र 26 साल नि. नाहलदरी थाना चैनपुर से अवैध रूप से गांजा की तस्करी करने के अपराध में गिरफ्तार किया है।मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम पत्थरवाड़ा से तीन व्यक्ति मोटर सायकल से गांजा भर कर भीकनगांव तरफ आ रहे है। सूचना मिलने पर तत्काल थाना भीकनगांव पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर सनावद रोड नदी के पास घेराबंदी कर इन्हें पकड़ा गया। आरोपितों की तलाशी लेने पर उनके पास रखी प्लास्टीक की थैली को खोला तो उसमे सूूखा गांजे पाया गया।