भोपाल । राजधानी भोपाल के हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत युवा स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में हुआ। दोनों ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के सभी महाविद्यालयों से जुड़कर ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को स्वरोजगार के हुनर के बारे में बताया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसने विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण हेतु क्षमता संवर्धन के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। इसके तहत विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को 50 घंटे का प्रशिक्षण दिया, जिसमें छह घंटे फील्ड विजिट शामिल थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विद्यार्थियों से कहा कि आपने प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है। अब सफल उद्यमी बन जाओ उसके लिए हम आपको लोन की गारंटी, ब्याज पर अनुदान और हरसंभव सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि जो अपने आप को जान लेता है, उसको कुछ भी जानना शेष नहीं रहता। श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में युवा अब अपना खुद का व्यवसाय 30 दिनों में प्रारंभ कर सकते हैं। इसके लिए सभी आवश्यक अनुमतियां 30 दिन के अंदर दे दी जाएगी। आप सभी आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने में सहभागी बनें।
स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्रदेश के वरिष्ठ विशेषज्ञों द्वारा दिया गया, जो कि हम सभी छात्रों के लिए अमूल्य है। मेरा वैकल्पिक विषय सोलर पैनल संयंत्र और विपणन था, जिसमें मैंने स्वरोजगार संबंधी नई-नई जानकारियां प्राप्त की। यह अनुभव हम सभी परिचितों के साथ साझा करेंगे और लोगों को सौर ऊर्जा के उपयोग के लिए प्रेरित करेंगे। -संदीप रजक, प्रतिभागी छात्र