भोपाल । एक हफ्ते से तापमान में उतार-चढ़ाव के बाद सोमवार रात को मौसम का मिजाज अचानक बिगड़ गया। गरज-चमक के साथ राजधानी सहित प्रदेश के कई स्थानों पर बरसात हुई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस तरह की स्थिति 19 फरवरी तक बनी रह सकती है। इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट होगी, लेकिन रात का तापमान बढ़ा हुआ रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम 5:30 बजे से मंगलवार सुबह 8:30 बजे के बीच रायसेन जिले के बेगमगंज में 6.0, सिलवानी 2.0, बरेली 2.0, गौहरगंज 1.0 मिलीमीटर बारिश हुई। दतिया में 3.8, भिंड के लहार में 3.0, होशंगाबाद के बाबई में 1.5 मिलीमीटर बरसात हुई। सीहोर, भोपाल में हल्की बौछारें पड़ीं। उधर पूर्वी मध्य प्रदेश के सिवनी में 8.4, बरघाट में 4.0, केवलारी में 1.0, धनौरा में 0.3, सागर के केसली में 5.0, खुरई में 1.1, छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में 3.0, चौरई में 2.0 मिलीमीटर बारिश हुई। पन्ना के पबई में 3.0, शाहनगर में 1.0, कटनी के ढीमरखेड़ा में 2.0 मिलीमीटर बररसात हुई। इसी तरह बालाघाट के मलाजखंड में 0.7, डिंडोरी के करंजिया में 0.6, जबलपुर में 0.4 मिलीमीटर बारिश हुई। मंडला, नरसिंहपुर और दमोह में बूंदाबांदी हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी जीडी मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में पश्चिमी राजस्थान पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। इस सिस्टम से लेकर मप्र तक एक ट्रफ भी बना हुआ है। मध्य महाराष्ट्र पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। इस सिस्टम से होकर अधोस्तरीय पूर्वी हवाओं के बीच एक ट्रफ (द्रोणिका लाइन) तटीय कर्नाटक तथा उत्तरी केरल तक बना हुआ है। इन सिस्टम के कारण बंगाल की खाड़ी से बड़े पैमाने पर नमी आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इससे मध्य प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बरसात हो रही है। मिश्रा के मुताबिक मौसम का इस तरह का मिजाज 19 फरवरी तक बना रह सकता है।