सवारी बनकर बैठे दो बदमाशों ने चालक को बंधक बनाकर करीब सात करोड़ रुपये के मोबाइल से भरा कैंटर लूट लिया। चालक को मारपीट कर बदमाश मध्य प्रदेश के सोमरसा श्योपुर के पास फेंक गए। बाद में बदमाशों ने कैंटर खाली कर उसे वहीं छोड़ दिया। घटना पांच अक्टूबर की है। शुक्रवार को कंपनी के मैनेजर ने फरह(मथुरा) थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। ओप्पो कंपनी के मैनेजर सचिन मानव ने रिपोर्ट में कहा है कि फर्रुखाबाद जिले के मानिकपुर गांव निवासी चालक मुनीष यादव मोबाइल से भरे कैंटर काे लेकर पांच अक्टूबर की सुबह सात बजे ग्रेटर नोएडा से बेंगलुरू के लिए निकला था।
फरह थाना क्षेत्र के ग्वालियर बाइपास से दो बदमाश सवारी बनकर कैंटर में बैठ गए। पांच अक्टूबर की ही रात करीब दस बजे बबीना(झांसी) टोल क्रास करने के बाद बदमाशों ने चालक मुनीष पर चादर डाल दी और उसके सिर पर तमंचे की बट मार दी। चालक को बंधक बनाकर मध्य प्रदेश के मानपुर थाना क्षेत्र के गांव सोमरसा जिला श्योपुर में फेंक गए और कैंटर लेकर भाग गए। सचिन मानव ने बताया कि कैंटर में रियलमी और ओप्पो कंपनी के 8990 मोबाइल थे।बदमाश मोबाइल उतारने के बाद खाली कैंटर सोमरसा क्षेत्र में ही छोड़कर भाग गए। कैंटर अभी मानपुर पुलिस के कब्जे में है। घटना की शुरुआत फरह थाने से होने के कारण मानपुर में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। शुक्रवार को सचिन की तहरीर पर पुलिस ने लूट की रिपोर्ट दर्ज की। फरह थाना के एसएसआइ सत्यवीर सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है।