Marco Jansen: कौन हैं 6 फीट 8 इंच लंबे मारको जेनसन, मुंबई ने पहले मैच में दिया मौका

0

नई दिल्लीः शुक्रवार को आईपीएल 2021 का आगाज दो दिग्गज टीमों की भिड़ंत के साथ हो गया। मुंबई इंडियंस के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा अपनी-अपनी टीमों के साथ अच्छी शुरुआत करने के लिए चेन्नई के मैदान पर उतर गए। टॉस के बाद दोनों कप्तानों ने बताया कि वो इस मैच में किन खिलाड़ियों को मौका देने जा रहे हैं। विराट ने अपनी तरफ से पहली बार खेलने वाले कई खिलाड़ियों का नाम लिया। जबकि रोहित शर्मा ने जो नाम लिए उसमें एक नाम सबसे दिलचस्प रहा- मारको जेनसन ( Marco Jansen )।

मारको जेनसन दक्षिण अफ्रीका के 20 वर्षीय ऑलराउंडर हैं। उनको आईपीएल 2021 की खिलाड़ियों की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा था, जो मारको का बेस प्राइज था। मारको जेनसन एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। वो बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं जबकि दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने में माहिर हैं।

दक्षिण अफ्रीका में नॉर्थ वेस्ट अंडर-13 टीम की तरफ से क्रिकेट खेलते हुए उन्होंने घरेलू क्रिकेट में छाप छोड़ी थी। उन्होंने अब तक 14 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 440 रन और 54 विकेट दर्ज हैं। मारको अब तक 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं जबकि एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 53 रन देकर 5 विकेट और एक पांच दिवसीय मैच में 8 विकेट का आंकड़ा उनके नाम दर्ज है। लिस्ट-ए (घरेलू वनडे) क्रिकेट में वो 13 मैचों में 16 विकेट लेने के साथ-साथ 112 रन बना चुके हैं। वहीं टी20 क्रिकेट में 10 मैच खेलते हुए मारको जेनसन अब तक 6 विकेट ले चुके हैं और 71 रन बना चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here