Maruti Suzuki की 7-सीटर XL6 का नया वेरिएंट XL7 जल्द ही होगा लाॅन्च, जानें इसकी खासियत

0

कार लेने का सपना हर युवा का होता है, ऐसे में बहुत से लोग एक अच्छी कार की तलाश में रहते हैं। अगर आप भी परिवार के लिहाज से अच्छी सी कार की तलाश में हैं तो मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड द्वारा नई जनरेशन की मारूति सेलेरियो के लाॅन्च के बाद ब्रांड की घरेलू रेंज से कई अपडेटेड माॅडल आने की संभावना है क्योंकि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी अपने नए प्रोडक्ट्स से ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रही है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार BS6 डीजल इंजन विशिष्ट सेगमेंट की जरूरतों को पूरा करने के लिए आएगा। बतादें कि दूसरी जनर्रेशन की अर्टिगा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी बनी हुई है, यह एक मिड-लाइफ अपडेट के कारण है क्योंकि 7 सीटर कार 2018 के अंत से बिना किसी बड़े बदलाव के बिक्री पर है।

अगस्त 2019 में इंडो-जापानी निर्माता ने एक विशेष मिडिल-रो कैप्टन सिटिंग अरेंजमेंट के साथ XL 6 को पेश कर अर्टिका की लिमिट का विस्तार किया है। मौजूदा अर्टिगा से लोगों को आकर्षित करने के लिए इसके डिज़ाइन में फ्रंट फेशिया को जोड़ा गया है। XL7 को जापानी कंपनी ने इंडोनेशिया में पिछले साल की शुरूआत में पेश किया था। अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले साल की शुरूआत में यह भारत में पेश हो सकती है। फैमिली बेस्ड लोगों को आकर्षित करने वाली ये मिड साइज की एसयूवी थ्री-रो के साथ एमएसआईएन का लाभ उठा सकती है। यह XL6 के 7-सीटर वेरिएंट को पेश कर सकती है एवं दोनों में अंतर स्थापित हो सके इसलिए इसका नाम XL7 रखा जा सकता है।

जापानी निर्माता द्वारा पेश किया जाने वाला कार के नए वेरिएंट में 7 सीटर एमपीवी संभवतः बीच में एक बेंच सीट की पेशकश करेगी और इंडोनेशिया-स्पेक माॅडल मौजूदा XL6 की तुलना में इसका नया माॅडल दिखने में आकर्षित और साइज में भी थोड़ा बड़ा हो सकता है। इसमें 1.5 लीटर चार सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जा सकता है। यह 104.7 पीएस का अधिकतम पावर आउटपुट और 138 एनएम का पीक टाॅर्क जनरेट करता है। भारतीय बाजार में इस नए वेरिएंट को लेकर लोगों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। अब देखना यह है कि मार्केट में यह लोगों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here