Mayanmar में सेना के तख्तापलट की आशंका, आंग सान सू की हिरासत में, इंटरनेट, फोन, सरकारी टीवी बंद

0

Mayanmar Army Coup: म्यांमार से सेना द्वारा तख्तापलट किए जाने की खबरें आ रही हैं। अब तक की जानकारी के मुताबिक, स्टेट काउंसलर आंग सान सू के साथ ही वहां के राष्ट्रपति को घर में नजरबंद कर दिया गया है। म्यांमार के ऑनलाइन पोर्टल म्यांमार नाउ के मुताबिक, सू की और उनकी पार्टी के अध्यक्ष को सोमवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया। देश की सभी संचार लाइनों को काट दिया गया है और इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है। सरकार टीवी का प्रसारण भी बंद है। सत्तारुढ़ पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। अमेरिका ने भी म्यांमार के हालात पर चिंता जताई है और सेना से अपना एक्शन वापस लेने को कहा है।

बता दें, म्यांमार में लंबे समय से सैनिक शासन रहा है। इसके बाद पिछले साल नवंबर में आम चुनाव हुए थे, जिसमें सत्ताधारी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (NLD) ने जीत हासिल की। नई सरकार की पहली संसदीय दल की बैठक होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही सेना ने तख्तापलट कर दिया। सेना ने एनएलडी पर चुनावी धांधली के आरोप लगाया है। भारत भी म्यांमार पर नजर रखे हुए है क्योंकि यह न केवल हमारा पड़ोसी देश है बल्कि सुरक्षा एवं कूटनीतिक रणनीति के लिहाज से भी यह भारत के लिए महत्वपूर्ण है और यही कारण है कि भारत ने बर्मा को अपनी विदेश नीति में महत्वपूर्ण स्थान दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here