Met Gala 2024 Deepfake: रिहाना, लेडी गागा और कैटी पेरी की ये तस्वीरें देख खा गए गच्चा?

0

साउथ से लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड तक के कई सितारे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के डीपफेक टूल का शिकार हो चुके हैं, जिसमें चेहरा किसी और का होता है और बॉडी किसी और की। इन तस्वीरों को देखकर असली और नकली में फर्क करना भी मुश्किल हो जाता है। अब मेट गाला 2024 में शिरकत करने वाले सितारों की तस्वीरों के साथ भी खिलवाड़ हुआ है। रिहाना से लेकर कैटी पेरी और लेडी गागा तक की फोटोज को AI के डीपफेक टूल की मदद से एडिट करके खूब शेयर किया जा रहा है, जबकि तीनों ही इस साल फैशन इवेंट में शामिल ही नहीं हुई हैं। आइए आपको दिखाते हैं।

Met Gala 2024 में इस साल बॉलीवुड की तरफ से आलिया भट्ट ने साड़ी पहनकर शिरकत की और महफिल लूट ली। प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण को फैंस ने बहुत मिस किया। आलिया के अलावा जेंडया, किम कार्दशियन और टायला जैसी हस्तियां तो सीधे जंगल ओढ़कर ही आ गईं, क्योंकि इस साल की थीम ही ‘गार्डन ऑफ टाइम: एन ऑड टू आर्ट एंड एटरनिटी’ है।

खैर। इस इवेंट में रिहाना की फोटोज देखकर फैंस कंफ्यूज हो गए हैं, क्योंकि उन्होंने इस फैशन इवेंट में शिरकत नहीं की। फिर भी उनकी फोटो वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि उन्हें फ्लू हो गया था, इसलिए वो लास्ट टाइम पर इस शो का हिस्सा नहीं बन सकीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here