MLC: आंद्रे रसेल की तूफानी बॉल और दो टुकड़ा हो गया ट्रेविस हेड का बल्ला, बैट के परखच्चे उड़ गए

0

लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए मशहूर आंद्रे रसेल ने गेंद से ऐसी तबाही मचाई कि दुनिया देखती रह गई। दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर्स में शुमार रसेल की तूफानी गेंद ने बल्ले के दो टुकड़े कर दिए। यूएस में जारी मेजर लीग क्रिकेट मैच के दौरान लॉस एंजिल्स नाइटराइडर्स और वाशिंगटन फ्रीडम के बीच टक्कर थी। रविवार को मॉरिसविले के चर्च स्ट्रीट पार्क में खेले गए इस मैच में आंद्रे रसेल की गेंद ट्रेविस हेड के बल्ले पर इस रफ्तार से लगी कि लकड़ी के दो टुकड़े हो गए। अब घटना की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

दरअसल, मैच में वॉशिंगटन फ्रीडम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। सौरभ नेत्रवलकर (4/35) और ग्लेन मैक्सवेल (3/15) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत राइडर्स 18.4 ओवर में केवल 129 रन ही बना सकी। 130 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वाशिंगटन के सलामी बल्लेबाजों हेड और स्मिथ ने 79 रन की मजबूत शुरुआत की। हालांकि पारी के दूसरे ओवर में रसेल ने एक तेज शॉर्ट पिच गेंद फेंकी, जिससे पुल शॉट की कोशिश में हेड का बल्ला दो टुकड़ों में टूट गया।

गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगी, हेड के पास से सिर्फ हैंडल छूटा जबकि बल्ले का बाकी हिस्सा मिड-विकेट की ओर उड़ गया। इस अप्रत्याशित घटना ने हेड को चौंका दिया उनकी आश्चर्यचकित प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। मैच में हेड ने 32 गेंदों में दो चौके और 6 छक्के की मदद से 54 रन बनाए और वाशिंगटन फ्रीडम को आठ विकेट से शानदार जीत दिलाई। अपनी टीम को मैच जिताने के बाद हेड ने कहा, ‘पिच धीमी थी, पिछले गेम की तुलना में गेंद ज्यादा स्पिन ले रही थी। पूरा मैच खेलकर अच्छा लगा। किस्मत का साथ पाकर अच्छा लगा और जीत हासिल करना अच्छा रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here