Mohabbatein फिल्म के इस एक्टर को अब पहचान नहीं पाओगे, पत्नी बच्चों के साथ अमेरिका में बसे

0

मोहब्बतें फिल्म का नीली आंखों वाला यह एक्टर तो आपको याद ही होगा, जिसने अपनी आंखों से लड़कियों को दीवाना बना दिया था। इस एक्टर का नाम है जुगल हंसराज। जुग मोहब्बतें फिल्म से ही चर्चा में आए थे और अपनी चॉकलेटी इमेज बनाई थी। इसके बाद उन्होंने ज्यादा फिल्में नहीं की और एक्टिंग की दुनिया में भी कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन उनकी खास आंखों के चलते आज भी उन्हें याद किया जाता है। हालांकि, तब से लेकर अब तक बहुत कुछ बदल चुका है। जुगल ने बॉलीवुड छोड़ अमेरिका में अपना आशियाना बना लिया है और यहीं अपनी बीवी और बच्चों के साथ रहते हैं।

जुगल ने बहुत ही छोटी उम्र से एक्टिंग शुरू कर दी थी और बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्मों में काम किया था। इसके बाद फिल्म मोहब्बतें में उन्होंने शाहरुख के साथ काम किया और उन्हें चॉकलेटी ब्वॉय की पहचान मिली। हालांकि, इसके बाद वो अभिनय की दुनिया में कुछ खास नहीं कर पाए और अमेरिका में बस गए। जुगल अब अमेरिका में ही अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी कुछ फोटो शेयर की थी, जिनमें उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है।

26 जुलाई को मनाया जन्मदिन

जुगल हंसराज ने 26 जुलाई को अपना 49वां जन्मदिन मनाया था। उन्होंने साल 2014 में अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मिन ढिल्लों से शादी की थी। इसके बाद वो अमेरिका में ही सेटल हो गए। शादी से पहले जुगल और जैस्मिन ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया था। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया।

जुगल हंसराज अब पहले की तुलना में काफी बदल चुके हैं। उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है। कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो कुर्ता और जींस पहने एक सोफे पर हाथ फैलाकर बैठे हुए हैं। उनके बाल पूरी तरह सफेद हो चुके हैं। हालांकि उनका यह लुक उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है।

इसके अलावा जुगल हंसराज ने अपनी पत्नी के साथ भी एक फोटो शेयर की थी। यह सेल्फी उन्होंने खुद क्लिक की थी, जिसमें उनकी पत्नी पीछे खड़ी हैं। साथ में दोनों की जोड़ी एकदम परफेक्ट लग रही है।

जुगल ने अपने बेटे के साथ भी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपने बेटे का हाथ थामे बीच किनारे खड़े हैं। इस फोटो में जुगल पीछे की तरफ देख रहे हैं, जबकि उनका बेटा आगे समुद्र की खूबसूरती का दीदार कर रहा है। यह फोटो भी काफी क्यूट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here