Mohammed Shami: 2023 में टूटा सपना, फिर चोट ने किया बाहर, टीम इंडिया के चैंपियन बनी तो मोहम्मद शमी हुए भावुक

0

भारत के आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने के बाद से देश में खुशी का माहौल है। टीम इंडिया को जीत की बधाई देते हुए भारतीय टीम के तेज तर्रार गेंदबाज क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने इसे ‘अभूतपूर्व क्षण’ बताया है। उन्होंने टीम इंडिया और देशवासियों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि 13 साल के इंतजार के बाद भारतीय टीम ने विश्वकप का कोई खिताब अपने नाम किया है। यह सब देश की दुआओं और टीम की मेहनत से हुआ है। यह टीम इंडिया के लिए अभूतपूर्व क्षण है। एक समय ऐसा लगा था कि भारतीय टीम के हाथ से टॉफी फिसल जाएगी। लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने न केवल मैच में वापसी की बल्कि टी-20 का विश्व चैंपियन भी बने।

उन्होंने कहा कि क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा एक खिलाड़ी के लिए बहुत भावुक पल होता है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। सभी खिलाड़ियों ने क्रिकेट और देश के लिए बड़ा योगदान दिया है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी चुनाव में अमरोहा आए थे। उन्होंने मेरा नाम लिया, यह मेरे और मेरे गांव के लिए बड़ी बात है।’ दरअसल मोहम्मद शमी अमरोहा के गांव सहसपुर अलीनगर के रहने वाले हैं। टीम इंडिया की जीत के बाद उनके गांव में भी खुशी का माहौल है।

मोहम्मद शमी का इंटरनेशनल करियर

33 साल के मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के लिए अब तक 64 टेस्ट, 101 वनडे और 23 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 229, वनडे में 195 और टी20 में 24 विकेट लिए हैं। शमी को आईपीएल का भी अच्छा अनुभव है। उन्होंने 110 आईपीएल मुकाबलों में 127 विकेट लिए हैं। इंजरी के चलते मोहम्मद शमी 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here