Moto Razr 40: हाथ से छूट न जाएं मौका, तुरंत खरीदें सबसे सस्ता फोल्डबल फोन, 15000 की होगी बचत

0

आज हम आपको सबसे सस्ते फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। मोबाइल पर मिल रहे बैंक ऑफर का फायदा उठाकर इसकी कीमत और कम हो जाती है। इस फोन में दमदार प्रोसेसर, बड़ा डिस्प्ले, बैटरी और पावरफुल बैटरी मिलती है। दरअसल, हम बात Moto Razr 40 की कर रहे हैं। जून 2023 में लॉन्च हुआ ये हैंडसेट सबसे किफायती फोल्डिंग मोबाइल है। इसमें सेकेंडरी मिनी डिस्प्ले और प्राइमरी फोल्डेबल स्क्रीन है। साथ ही इसमें 4200 mAh की बैटरी मिलती है।

Moto Razr 40 की कीमत

यह फोन 44,999 रुपये में मिल रहा है। आप इसे अमेजन से खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है। लॉन्च के समय इसकी कीमत 59,999 रुपये थी। अब स्मार्टफोन पर 15 हजार रुपये की छूट मिल रही है। अमेजन AMEX क्रेडिट कार्ड पर 1500 रुपये की अतिरिक्त छूट दे रहा है। वहीं, रिलायंस डिजिटल वनकार्ड और एयू बैंक क्रेडिट कार्ड पर एक हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। आप बैंक ऑफर अमेजन, फ्लिपकार्ट और रिलायंस डिजिटल की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

मोटो के स्मार्टफोन में 6.9 इंच का प्राइमरी फोल्डेबल स्क्रीन है, जो ओएलईडी पैनल के साथ आता है। इसमें एचडी प्लस रिजॉल्यूशन 2640*1080 पिक्सल और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट दिया गया है। हैंडसेट में 1.5 इंच की सेकेंडरी स्क्रीन है। इसमें 368*194 रिजॉल्यूशन का सपोर्ट मिलता है।

फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। Moto Razr 40 में 30W फास्ट चार्जिंग और 4200 एमएएच बैटरी मिलती है। साथ ही फोन 5जी सपोर्ट करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here