Movies-Web Series: एंटरटेनमेंट से भरपूर है ये वीकेंड, रिलीज हुई 9 धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज

0

इस वीकेंड के बाद 15 अगस्त आने वाला है। जिसके चलते इस बार थोड़ा लंबा वीकेंड मिलने वाला है। अब इस लंबे वीकेंड में आपके एंटरटेनमेंट का भी इंतजाम हो गया है। इस बार एक नहीं दो नहीं बल्कि 9 फिल्में और सीरीज सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी पर रिलीज हुई हैं। इस हफ्ते आपको एक्शन, सस्पेंस, रोमांस और ड्रामा से भरपूर सीरीज और फिल्म देखने को मिलने वाली है। ऐसे में आपको ये सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी की एंटरटेनमेंट के लिए क्या किया जाए। आइए, हम आपको बताते हैं, कि कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज कहां रिलीज हुई हैं।

गदर 2

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गदर 2‘, 22 सालों के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी को फिर से सिनेमाघरों में देख दर्शक काफी एक्साइटेड हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर काफी बज देखने को मिल रहा है।

ओएमजी 2

अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की फिल्म ‘ओह माय गाॅड 2‘ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर काफी कंट्रोवर्सी भी हुई है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी लीड रोल में हैं। पहले पार्ट में अक्षय श्रीकृष्ण के रोल में नजर आए थे, वहीं दूसरे पार्ट में वह शिव के दूत बने हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here