MP के बुधनी में बनेगा खिलौना क्लस्टर, मुख्यमंत्री ने किया महोत्सव का वर्चुअल शुभारंभ

0

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बुदनी की खिलौना कला को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से वहां खिलौना क्लस्टर बनाया जाएगा। एक जिला-एक उत्पाद योजना में हर जिले के एक उत्पाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे रोजगार के अवसर बढ़ाने में मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री सोमवार को आवास से बुदनी के दशहरा मैदान में एक से 14 नवंबर तक आयोजित बुदनी खिलौना महोत्सव के वर्चुअल शुभारंभ के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना संकटकाल में हमने आत्म-निर्भर मध्य प्रदेश का रोडमैप तैयार किया है। इसका मतलब गरीब तक विकास का प्रकाश पहुंचाना है। जब आम आदमी आत्म-निर्भर बनेगा, तभी मध्य प्रदेश को आत्म-निर्भर बना सकते हैं। खिलौने बेचने वालों को कम कीमत पर लकड़ी उपलब्ध कराने और उनके लिए रोजगार का प्रबंध करने का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बुदनी के लकड़ी के खिलौनों की मांग दूर-दूर तक है। हम इस कला को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेंगे। यहां के खिलौनों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जाएगी। खिलौनों की कला का प्रचार-प्रसार एवं मार्केटिंग जैम पोर्टल एवं बड़ी कंपनियों से बात करके की जाएगी।

चौहान ने कहा कि आज कोरोना नियंत्रण में है, लेकिन सावधान रहने की जरूरत है। हम सभी की सजगता से प्रदेश में तीसरी लहर नहीं आई है, लेकिन संपूर्ण सुरक्षा के लिए वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगवाएं। कार्यक्रम को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी ने भी संबोधित किया। इस दौरान सांसद रमाकांत भार्गव, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here