MP News: भोपाल से रीवा तक सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे इन दिनों में चलाएगा सुपर फास्ट ट्रेन

0

एमपी की राजधानी भोपाल और प्रमुख शहर रीवा के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। रेलवे प्रशासन इस रूट को एक नई सौगात दी है। जिससे यात्रियों की परेशानियों मे कमी आएगी। अब शुक्रवार से रविवार तक एक नई सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है। यह ट्रेन दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय कम करेगी और यात्रियों को अधिक आरामदायक सफर का अनुभव प्रदान करेगी।

यह ट्रेन दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय काफी कम कर देगी, जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक जल्दी पहुंचने में मदद मिलेगी। ट्रेन में सभी सुविधाएं होंगी। इनमें जैसे कि एसी कोच, कैंटीन, और शौचालय। इस ट्रेन के शुरू होने से भोपाल और रीवा के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा, जिससे दोनों शहरों के बीच व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

जानें कब कब चलेगी ये ट्रेन

रेल प्रशासन द्वारा लिए गए इस निर्णय के हिसाब से यह ट्रेन शुक्रवार और रविवार को भोपाल से चलेगी। इसके अलावा रीवा से शनिवार और सोमवार को चलेगी। अधिकारियों के अनुसार यह ट्रेन 2 अगस्त को राजधानी भोपाल से निकलकर रीवा पहुंचेगी। यह सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन राज 11 बजे भोपाल से रवाना होकर अगले दिन सुबह लगभग 9 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद रीवा भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार के दिन रीवा से लगभग साढे 10 बजे रात को निकलेगी। अगले दिन लगभग तड़के 8 बजे भोपाल आ लग जाएगी। इसे लेकर एक यात्री ने बताया कि यह नई ट्रेन भोपाल और रीवा के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत है। इससे दोनों शहरों के बीच आवागमन आसान हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here