MP News: पटाखों के कचरे से बनेगा फ्यूल, जानें क्या है बीएमसी की ये ट्रिक, स्वच्छता के साथ-साथ गजब की क्रिएटिविटी​

0

भोपाल: दीपावली के बाद पटाखों के कचरे से भोपाल में ईंधन बनाया जाएगा। भोपाल नगर निगम यानि बीएमसी ने यह पहल शुरू की है। इससे प्रदूषण कम होगा और स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा।

बीएमसी देश का पहला निकाय बन गया है जो घरेलू खतरनाक कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निपटान करेगा और इसे वैकल्पिक ईंधन में बदला जाएगा।। इसके लिए पीथमपुर के एक विशेष प्लांट के साथ समझौता हुआ है।

पीथमपुर भेजा जाएगा कचरा

कचरा घरों से इकट्ठा करके ट्रांसफर स्टेशनों पर ले जाया जाएगा। वहां कचरे को अलग-अलग किया जाएगा। खतरनाक कचरे को पीथमपुर भेजा जाएगा, जहां उद्योग इस कचरे के प्रसंस्करण से लाभान्वित होते हैं। दो ट्रांसफर स्टेशनों से इस तरह के कचरे का पहला जत्था गुरुवार को पीथमपुर प्लांट भेजा गया।

जितना सरल उतना ही प्रभावी है आइडिया

बीएमसी कमिश्नर हरेंद्र नारायण ने कहा कि यह तरीका जितना सरल है उतना ही प्रभावशाली भी है। उन्होंने आगे कहा कि इकट्ठा किया गया खतरनाक कचरा पीथमपुर प्लांट में एक उच्च तकनीक प्रक्रिया से प्रोसेस होकर गुजरेगा, फिर इसे वैकल्पिक ईंधन में बदला जाएगा। इससे यह सुनिश्चित होगा कि हानिकारक कचरे का सुरक्षित ढंग से प्रबंधन हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here