MP Politics: शिवराज की बुलाई मीटिंग में नहीं पहुंचे दो सीनियर लीडर, बुधनी में वोटिंग से पहले बढ़ी हलचलें, पूर्व सीएम ने संभाली कमान

0

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर से मध्य प्रदेश की सियासत में एक्टिव हो गए हैं। केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को भोपाल स्थित अपने आवास पर बड़ी बैठक की। इस बैठक में पार्टी के कई नेता मौजूद रहे हालांकि बुलावे के बाद दो नेता इस मीटिंग में शामिल नहीं हुए। इन नेताओं के मीटिंग में शामिल नहीं होने से सियासी अटकलों का बाजार एक बार फिर से गर्म हो गया है। कहा जा रहा कि यह दोनों नेता नाराज हैं। हालांकि इस मामले में पार्टी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

दरअसल, शिवराज सिंह चौहान ने अपने भोपाल स्थिति आवास में बुधनी विधानसभा चुनाव को लेकर अहम बैठक की। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस सीट से कौन मैदान में यह नहीं देखना है। एकजुट होकर बीजेपी को जिताना है। बता दें कि सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट के लिए बीजेपी ने रमाकांत भार्गव को उम्मीदवार बनाया है। रमाकांत भार्गव पूर्व सांसद हैं। इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काटकर शिवराज सिंह चौहान को विदिशा लोकसभा सीट से टिकट दिया था।

रमाकांत भार्गव भी बैठक में रहे मौजूद

बुधनी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक की। इस बैठक में उन्होंने रणनीति तैयार की। बैठक में बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, सीहोर जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह समेत कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभी कार्यकर्ता तैयार हैं। बुधनी विधानसभा सीट पर एक बार फिर जीतेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here