MP Politics : सीएम मोहन ने विधायकों को मास्टर प्लान बनाने का दिया आदेश, बोले- पेंडिंग प्रोजेक्ट्स पर गहनता से हो समीक्षा

0

भोपाल: मध्यप्रदेश की सरकार ने अपने कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नया लक्ष्य तय कर लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी विधायकों का निर्देश दिये हैं कि वे 5 वर्ष तक के लिए अपनी विधानसभा का मास्टर प्लान तैयार कर लें। इससे आपके क्षेत्र का योजनाबद्ध तरीके से विकास हो पाएगा।

एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभी विधायकों को अपनी विधानसभा के प्रति समर्पित होकर कार्य करने की सलाह भी दी है। सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि जनता के काम समय पर हों, हम सबको इसकी चिंता करनी होगी। दरअसल, सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री निवास के समत्व भवन में ग्वालियर एवं चंबल संभाग की समीक्षा बैठक में वर्चुअली जुड़े थे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को संबोधित किया।

जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध- सीएम मोहन

सीएम डॉ. मोहन यादव ने आगे कहा कि हमारी सरकार विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए जनता को बेहतर सेवाएं देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसके लिए किसी प्रकार की उदासीनता स्वीकार नहीं की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here