सदस्यता अभियान को लेकर बीजेपी पार्टी कार्यालय में बैठक हुई है। इस बैठक में सीएम मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे हैं। साथ ही पार्टी के अन्य बड़े नेता भी शामिल हुए हैं। इस बार मध्य प्रदेश में बीजेपी ने डेढ़ करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सीएम मोहन यादव ने पार्टी नेताओं को ऑफर दिया है। उन्होंने कहा है कि जो ज्यादा सदस्य बनाएंगे, उन्हें आने वाले दिनों में सरकार में मौका मिलेगा।
हारी हुई सीटों पर दें ध्यान
इसके साथ ही सीएम ने कहा कि प्रदेश की आधी आबादी BJP के साथ जुड़े, यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में हारी हुई सीटों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। हमें उन इलाकों, कॉलोनियों और मोहल्लों में जाना होगा, जहां हम पिछली बार पहुंच नहीं पाए थे।
ज्यादा सदस्य बनाने वालों को मिलेगा पद
सीएम मोहन यादव ने कहा कि जल्द ही कई सरकारी समितियों का गठन होने वाला है, जिनमें रोगी कल्याण समिति, जनभागीदारी समिति आदि शामिल हैं। इन समितियों में लोगों को जोड़ने का काम हमारे कार्यकर्ता करेंगे और इसके लिए जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा लोग पार्टी से जुड़ें। उन्होंने कहा कि अभी तुरंत बाद बहुत सारी समितियां बनने वाली हैं। रोगी कल्याण समिति, जनभागीदारी समिति, एल्डरमैन ऐसे बहुत सारे काम सरकार के विभिन्न व्यवस्थाओं से जुड़कर अभी आने वाले हैं। अब अपने पास मौका है, आप सदस्यता करके बताओ। आप आगे बढ़ो, हम आपके पीछे चलेंगे। चुने हुए जनप्रतिनिधियों को भी मौका मिल जाएगा।
165 सीटें जीतकर सरकार बनाई
मुख्यमंत्री ने 2023 के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि 230 में से 165 सीटें जीतकर हमने फिर से सरकार बनाई है, लेकिन 16 सीटें ऐसी हैं जहां हमें और मेहनत करनी होगी। हमें देखना है कि कौन सी कॉलोनी, मोहल्ले अछूते रह गए। जिस तरह एयरपोर्ट पर एस्केलेटर चलता है, एक कदम रखो, तो वह खुद ही ऊपर ले जाता है। इसी तरह अपने काम को संगठन से एस्केलेटर की तरह जोड़ें। हम अपनी गति बढ़ाए, तो खुद ही समाज की स्वीकार्यता बढ़ती जाएगी।