MP: काली साड़ी और जूलरी से सजी बोरे में बंद मिली महिला की लाश, अनजान के हाथ पर बने चार टैटू ढूंढ रहे घर का पता

0

शहर की ईंटखेड़ी पुलिस ने शनिवार सुबह हलाली नदी से एक महिला का शव बरामद किया। आशंका है कि महिला की हत्या कर शव को बोरे में लपेटकर नदी में फेंका गया है। महिला के दाहिने हाथ पर टैटू मिले हैं। हुलिए के आधार पर उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

शव बुरी तरह सड़ने के कारण शव पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने शव मिलने की सूचना आसपास के सभी थानों और जिलों को दे दी है। मृतक की पहचान के लिए गुमशुदगी के मामलों की जांच की जा रही है। शव की पहचान होने के बाद ही उसकी मौत का कारण और आरोपी की पहचान का पता चल पाएगा।

सबसे पहले इन्होंने झाड़ियों में देखा बोरा

ईंटखेड़ी थाना प्रभारी दुर्जन सिंह बरकड़े ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि अगरिया गांव में हलाली नदी के किनारे झाड़ियों में एक बोरा फंसा हुआ है। इलाके के पशुपालकों ने बोरा देखा और डायल-100 पर पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने झाड़ियों से बोरा निकाला, जिसमें एक महिला का सड़ता हुआ शव था।

इस हालत में मिला शव

शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा था और सड़ने के कारण चोट के निशान नहीं दिख रहे थे। एसएचओ बरकड़े ने बताया कि मृतक महिला की उम्र 35 से 40 साल के बीच बताई जा रही है। उसने काले रंग की साड़ी और काले रंग का प्रिंटेड ब्लाउज पहना हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here