नई दिल्ली NCC program । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के कार्यक्रम में पहुंचे। करियप्पा ग्राउंड में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ) बिपिन रावत और तीन सशस्त्र सेनाओं के प्रमुख भी उपस्थित हैं। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गार्ड ऑफ ऑनर तथा एनसीसी दलों के मार्च पास्ट का निरीक्षण किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखें। प्रधानमंत्री के सामने मार्च करने वाले एनसीसी कैडेट्स में लखनऊ यूनिवर्सिटी और इससे मान्यता प्राप्त कॉलेज का भी एक दल है। 34 कैडेट का ये दल करियप्पा ग्राउंड में होने वाली एनसीसी की रैली में शामिल हुआ। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप सभी एनसीसी के युवा साथियों के बीच जितने भी पल बिताने का मौका मिलता है, वो बहुत सुखद अनुभव देता है। आज के कार्यक्रम देखकर सिर्फ मुझे ही नहीं, हर किसी को गर्व महसूस होता होगा। आपने 26 जनवरी की परेड में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। शौर्य और सेवा भाव भारतीय परंपरा को जहां बढ़ाया जा रहा है, वहां NCC कैडेट नजर आता है। जहां संविधान के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने का अभियान चल रहा है, वहां भी NCC कैडेट दिखते हैं। पर्यावरण, जल संरक्षण या स्वच्छता से जुड़ा कोई अभियान हो वहां NCC के कैडेट जरूर नजर आते हैं।
कोरोना काल खंड में किया प्रशंसनीय कार्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना के पूरे कालखंड में लाखों लाख कैडेट्स ने देश भर में जिस प्रकार प्रशासन, समाज के साथ मिलकर काम किया है वो प्रशंसनीय है। हमारे संविधान में जिन नागरिक कर्तव्यों की बात कही गई है, वो निभाना सभी का दायित्व है। ये कालखंड चुनौतीपूर्ण तो रहा लेकिन ये अपने साथ अवसर भी लाया। अवसर, चुनौतियों से निपटने का विजयी बनने का। अवसर, देश के लिए कुछ कर गुजरने का। अवसर, देश की क्षमताएं बढ़ाने का। अवसर, आत्मनिर्भर बनने का। अवसर, साधारण से असाधारण और असाधारण से सर्वश्रेष्ठ बनने का। इन सभी लक्ष्यों की प्रप्ति में भारत की युवा शक्ति की भूमिका और युवा शक्ति का योगदान सबसे महत्वपूर्ण है। आप सभी के भीतर मैं एक राष्ट्रसेवक के साथ ही एक राष्ट्र रक्षक भी देखता हूं।
भारत की बेटियां शत्रु से लोहा लेने को तैयार
भारत की वीर बेटियां हर मोर्चे पर शत्रु से लोहा लेने के लिए आज भी मोर्चे पर डटी हैं। आपके शौर्य की देश को जरूरत है और नई बुलंदी आपका इंतजार कर रही हैं। मैं आपमें भविष्य के अधिकारी देख रहा हूं। ये वर्ष एक कैडेट के रूप में, भारतीय नागरिक के रूप में नए संकल्प लेने का वर्ष है। देश के लिए संकल्प लेने का वर्ष है, देश के लिए नए सपने लेकर चल पड़ने का वर्ष हैइससे पहले कर्नल एसके मिश्रा ने कहा कि 34 कैडेट्स के इस दल में सीनियर डिवीजन के 20 लड़के और 14 लड़कियां शामिल थी। इनमें से 8 कैडेट ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया, वहीं 26 कैडेट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने मार्च किया। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम की तैयारी लंबे समय से तैयारी की जा रही थी। प्रतिष्ठित परेड के लिए चुने जाने से पहले सभी कैडेट्स की कड़ी परीक्षा भी ली गई थी और देशभर से कम से कम 1000 कैडेट्स इस परेड में शामिल हुए थे।