Neha Kakkar का शुरुआती जीवन, संघर्ष, सफलता और शोहरत की बुलंदी, देखें सब कुछ ढाई मिनट के इस वीडियो में

0

प्रसिद्ध गायिका एवं वर्तमान में Sony TV के पॉप्युलर शो ‘इंडियन आइडल’ की जज नेहा कक्कड़ को वैसे तो परिचय की जरुरत नहीं है। नेहा ने यह शोहरत रातोंरात नहीं पाई है, बल्कि इसके पीछे उनकी कठिन मेहनत और लगन है। सफल सिंगर नेहा ने कई मर्तबा अपने जीवन के सफर और संघर्ष की कहानियां अपने सहयोगी कलाकारों,प्रतिभागियों और दर्शकों के साथ शेयर करती रही है। हाल में उनके भाई टोनी कक्कड़ ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो ‘स्टोरी ऑफ कक्कड़स’ अपलोड किया है। जिसमें, उन्होंने विस्तार से अपनी बहनों के संघर्ष के दिनों के बारे में बताया है। यह भी कि कैसे मुश्किल वक्त में दोनो बहनों, सोनू कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने माता के जगरातों में भजन गाने शुरू किए।

नेहा अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी बहन सोनू कक्कड़ को देती रही हैं। नेहा ने जी टीवी के रियलटी शो ‘सा रे गा मा पा – लिटल चैम्प्स’ में बताया था कि उन्होंने मात्र चार वर्ष की उम्र से जगरातों में गाना शुरू कर दिया था वहीं सोनू दीदी भी छोटी उम्र से ही जगरातों में गाती रही हैं।उन्होंने बताया कि परिवार में कोई म्यूजिकल बैक्ग्राउंड नहीं था। सोनू दीदी केवल पहली सिंगर थी। ‘अगर वह जगरातों में न गाती होती तो आज मैं जिस मुकाम पर हूं, शायद न होती।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here