वेलिंगटन: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंग्लैंड के 21 साल के युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल पर बोलाी लगाई थी। बेथेल ने 1.25 करोड़ के बेस प्राइस के साथ अपना नाम दर्ज करवाया था। इसके बाद ऑक्शन में आरसीबी ने बेथेल को 2.60 करोड़ में खरीद लिया। बेथेल फिलहाल, वेलिंगटन में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी के इस युवा बल्लेबाज ने कीवी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी।
जैकब बेथेल ने खेली 96 रन की गजब पारी
जैकब बेथेल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे। उन्होंने कुल 118 गेंद खेली, जिसमें उन्होंने 81.36 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 96 रन बनाए। उनके बल्ले से 10 चौके और 3 छक्के देखने को मिले थे। बेथेल अपने पहले टेस्ट शतक से सिर्फ 4 रन से चूक गए। बेथेल ने साल 2024 में ही इंग्लैंड के लुए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर लिया है। वह टी20 में अपने आक्रमक खेल के लिए जाने जाते हैं। जैकब ने अब तक इंग्लैंड के लिए 8 वनडे और 7 टी20 मैच भी खेले हैं। वनडे में उन्होंने 167 तो टी20 में 173 रन ठोके हैं।
कुछ ऐसा चल रहा दूसरे टेस्ट मैच का हाल
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ऐसे में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 280 रन बोर्ड पर लगाए। इसके बाद उन्होंने कीवी टीम को 125 रन पर ऑल आउट कर दिया। इसके बाद अब इंग्लैंड दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 378 रन पर खेल रही है। बेथेल के 96 रन के अलावा बेन डकेट ने 92 रन की पारी खेली। वहीं हैरी ब्रूक ने भी 55 रन बनाए। जो रूट 73 तो बेन स्टोक्स 35 रन पर नाबाद खेल रहे हैं। इंग्लैंड के पास इस वक्त 533 रन की लीड है।