Ola Electric Scooter की हो सकती हो होम डिलीवरी, सिंगल चार्ज में चलेगा 150 किमी

0

देश में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते अब लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अब इलेक्ट्रिक व्हीकल सिगमेंट में अपनी किस्मत आजमा रही है। इसी कड़ी में ओला कंपनी का Electric Scooter भी बीते कई माह में चर्चा में बना हुआ है और कंपनी जल्द ही इसकी लांचिंग करने वाली है। अब Ola Electric Scooter के बारे में ताजा अपडेट यह आया है कि कंपनी इस Electric Scooter की होम डिलीवरी भी कर सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी Ola Electric Scooter को डीलरशिप्स नहीं बल्कि सीधा प्रोडक्शन प्लांट से ग्राहकों तक डिलीवर करने पर योजना बना रही है।

होम डिलीवरी से कीमत होगी कम, ग्राहकों का फायदा

दरअसल कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर की होम डिलीवरी करने का फैसला मौजूदा हालातों को देखते हुए और कीमतों में अंतर को खत्म करने के लिए हो सकता है। Ola Electric Scooter ग्राहकों को बार-बार डीलरशिप्स के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे। Ola के CEO भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर अपने फॉलोवर्स से पूछा था कि क्या वे ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए एक स्टोर में जाना पसंद करेंगे या इसे ऑनलाइन खरीदकर इसकी होम डिलीवरी करवाना चाहेंगे। तब इसके जवाब में कई फॉलोवर्स ने कहा कि वो ऑनलाइन माध्यम से ही स्कूटर खरीदना चाहेंगे। भाविश अग्रवाल के सवाल पर करीब 4,500 लोगों ने कमेंट किया था।

Ola Electric Scooter में ये हैं खास फीचर्स

– ओला स्कूटर केवल 18 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज हो सकता है। ड्राइविंग रेंज सिंगल चार्ज में 150 किमी तक होगी।

– Ola Electric Scooter महज 18 मिनट की चार्जिंग पर 75 किमी तक चलाया जा सकता है।

– भारतीय बाजार में Ola Electric Scooter का मुकाबला एथर 450X और TVS iQube से होगा।

Ola Electric Scooter में डुअल प्रोजेक्टर हेडलैंप, सिंगल-पीस सीट, बाहरी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी डीआरएल, एक एलईडी टेललाइट, सामान ले जाने के लिए एक हुक, स्प्लिट-टाइप रियर ग्रैब हैंडल, एक काले रंग का फर्श मैट और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा।

– इस स्कूटर में क्लास लीडिंग स्पीड, हाई रेंज, सबसे बड़ा बूट स्पेस और साथ ही एडवांस टेक्नोलॉजी देने का दावा किया गया है।

 कंपनी ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग सिर्फ 499 रुपए में शुरु कर दी है। सिर्फ 24 घंटे के भीतर 1 लाख से ज्यादा बुकिंग मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here