लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म के पहले पार्ट को लोगों ने काफी पसंद किया था। फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। वहीं, अब अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर ‘ओएमजी 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म लंबे समय से चर्चा में बनी हुई थी। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ है। एक वर्ग के लोगों को फिल्म का कंटेंट पसंद नहीं आया है। विवादों का असर फिल्म का कमाई पर साफ देखने को मिला है। ‘ओएमजी 2’ का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
गदर 2 के आगे ओएमजी 2 ने तोड़ा दम
दरअसल ‘ओएमजी 2‘ के साथ ही सनी देओल की ‘गदर 2‘ भी रिलीज हुई है। दोनों की बड़ी फिल्में हैं। इन फिल्मों के एक साथ रिलीज होने से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर इसका खासा असर पड़ा है। एडवांस बुकिंग के मामले में भी ‘ओएमजी 2’ ने ‘गदर 2’ की एडवांस बुकिंग से काफी कम कमाई की थी। इस हिसाब से फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन का अनुमान लगाया जा रहा था कि ओएमजी 2, गदर 2 से पीछे रह सकती है। फिल्म की कहानी को देखते हुए ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना था कि ‘ओएमजी 2’ अच्छी कमाई कर सकती है, लेकिन पहले दिन की कमाई देखकर ऐसा नहीं लगता है।