Operation Ajay: इजरायल में फंसे 212 भारतीयों दिल्ली लौटे, फ्लाइट में लगे ‘वंदे मातरम’, ‘भारत माता की जय’ के नारे

0

इजरायल में फंसे भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश लाने का काम शुरू हो गया है। भारत सरकार ने इसके लिए ऑपरेशन अजय (Operation Ajay) शुरू किया है। इजरायल में फंसे 212 भारतीयों को लेकर पहला विमान शुक्रवार सुबह दिल्ली पहुंचा। विमान जब इजरायल से रवाना हुआ तो लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए। दिल्ली पहुंचने के बाद सभी ने भारत सरकार को धन्यवाद कहा।

ऑपरेशन अजय (Operation Ajay) की मदद से यात्रियों ने सुरक्षित अपने देश पहुंचने पर खुशी जाहिर की। भारत सरकार और खासतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। साथ ही इजरायल के ताजा हालात भी बताए।

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, इजरायल से लौटे एक भारतीय नागरिक ने कहा, ‘यह पहली बार है कि हमें वहां इस स्थिति का सामना करना पड़ रहा। हमें वापस लाने के लिए हम भारत सरकार, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुत आभारी हैं। हम वहां जितनी जल्दी हो सके शांति की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द काम पर वापस जा सकें।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here