पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने अजीब बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में बने रहते है और सोशल मीडिया पर की बार ट्रोल भी होते है। ऐसे में अब अब बार फिर से पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की जुबान फिसल गई है और उन्होंने कहा है कि भारत की आबादी एक बिलियन 300 करोड़ के करीब है। इमरान के इस ज्ञान पर अब सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिंचाई हो रही है।
ये बोल थे पाक प्रधानमंत्री इमरान खान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बयान के दौरान भारत की आबादी का जिक्र करते हुए कहा था कि “40-50 लाख की आबादी वाले देश न्यूजीलैंड ने 1 अरब, 300 करोड़ की आबादी वाले भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हरा दिया।” गौरतलब है कि भारत की जनसंख्या करीब 136 करोड़ या 1.3 बिलियन है। लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 1.3 बिलियन को 1 अरब 300 करोड़ कर दिया। सबसे बड़ी बात ये है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने ये बड़ी गलती पाकिस्तान की जनता को संबोधित करते हुए कर दी।
पहले भी कई बार गलती कर चुके हैं इमरान खान
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो कुछ दिनों पहले का बताया जा रहा है। गौरतलब है कि बीते दिनों इमरान खान को तब भी ट्रोल किया गया था, जब इमरान खान ने ‘मध्य और दक्षिण एशिया 2021: क्षेत्रीय कनेक्टिविटी चुनौतियां और अवसर’ पर उज्बेकिस्तान-पाकिस्तान बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए कह दिया था कि मैं उज्बेकिस्तान के इतिहास को उज्बेकिस्तान के लोगों से ज्यादा जानता हूं। इसके अलावा 2019 में एक और घटना में इमरान खान ट्रोल किए गए थे, जब बिश्केक में SCO शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में अन्य वैश्विक नेताओं के खड़े होने के बावजूद इमरान खान बैठ गए थे और उनकी इस बात पर काफी किरकिरी हुई थी।