Paris Olympics: अन्याय… लक्ष्य सेन के मैच का स्कोर ओलिंपिक से क्यों डिलीट? धारदार जीत के बाद भी खाली हाथ

0

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का पेरिस ओलिंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना पहला मुकाबला जीता था। उन्होंने सिंगल्स इवेंट के अपने पहले मैच में ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन को हराया था। पहले गेम में 21-8 से जीत मिलने के बाद दूसरे में लक्ष्य ने 22-20 से जीत हासिल की। इसके बाद भी 22 साल के लक्ष्य सेन की जीत को रिकॉर्ड से हटा दिया गया है। अब उनकी रैंकिंग बाकी बचे दो मैच से तय होगी।

क्यों हटाया गया लक्ष्य मैच रिजल्ट?

केविन कॉर्डन चोट की वजह से पेरिस ओलिंपिक से बाहर हो गए हैं। उनकी बाएं हाथ के कोहनी में चोट लगी है। कॉर्डन के हटने की वजह से ही उनके और लक्ष्य के बीच हुए मैच का रिकॉर्ड रद्द कर दिया गया है। BWF के ग्रुप स्टेज के नियमों के अनुसार, अगर कोई खिलाड़ी टूर्नामेंट से बीच में हटता है, तो उसके द्वारा खेले गए सभी मैचों के नतीजे रद्द कर दिए जाते हैं। अब लक्ष्य के ग्रुप एल के बाकी दो मैचों के नतीजों के आधार पर रैंकिंग तय होगी।

आज होगा कैरागी से सामना

अब लक्ष्य का सामना बेल्जियम के जूलियन कैरागी से होगा। आज होने वाला यह मुकाबला रिकॉर्ड में लक्ष्य का पहला मैच होगा। इससे पहले लक्ष्य ने केविन कॉर्डन को 21-8, 22-20 से हराया था। यह मुकाबला 42 मिनट तक चला था। लक्ष्य ने पहला गेम 14 मिनट में 21-8 से जीतकर शानदार शुरुआत की थी। दूसरे गेम में कॉर्डन ने वापसी की और एक समय बढ़त भी बना ली थी। उनके पास चार गेम पॉइंट भी थे। लेकिन 22 साल के इस भारतीय खिलाड़ी ने लगातार छह अंक जीतकर गेम और मैच अपने नाम कर लिया।

आखिरी मुकाबला जोनाथन क्रिस्टी से

लक्ष्य सेन ग्रुप एल में अपना आखिरी मुकाबला इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी के खिलाफ खेलेंगे। क्रिस्टी के खिलाफ लक्ष्य का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। दुनिया के नंबर तीन खिलाड़ी के खिलाप 5 मैचों में लक्ष्य को चार हार मिली है। 2020 एशिया टीम चैंपियनशिप में लक्ष्य ने क्रिस्टी को हराया था। उसके बाद से सभी मैचों में हार मिली है। इस साल की शुरुआत में थॉमस और उबेर कप के बाद ऑल इंग्लैंड ओपन में भी लक्ष्य क्रिस्टी से हार गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here