Paytm Q2 Results: पहली बार प्रॉफिट में आई पेटीएम, जानिए कहां से मिला 1,345 करोड़ रुपये का चेक

0

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस पहली बार मुनाफे में आई है। कंपनी ने मंगलवार को अपनी दूसरी तिमाही का रिजल्ट जारी किया। सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 928.3 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 290.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी को अपने टिकटिंग प्लेटफॉर्म को जोमैटो को बेचने से 1,345 करोड़ रुपये का एकमुश्त लाभ हुआ। हालांकि इस दौरान कंपनी का परिचालन राजस्व में 34% की गिरावट के साथ 1,660 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में इसका परिचालन राजस्व 2,518 करोड़ रुपये था।

इस बीच कंपनी के शेयरों में करीब छह फीसदी गिरावट दिख रही है। बीएसई पर कंपनी का शेयर 6.01% की तेजी के साथ 682.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। कारोबार के दौरान यह 669.65 रुपये तक नीचे गया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 992.05 रुपये और न्यूनतम स्तर 310.00 रुपये है। पेटीएम का शेयर 2021 में आया था। इसका इश्यू प्राइस 2150 रुपये था लेकिन यह कभी भी उस स्तर पर नहीं पहुंच पाया।

कैसे हुआ मुनाफा

पिछली तिमाही के आधार पर कंपनी के GMV में 5% की बढ़ा है। बेहतर डिवाइस रिसीट और वित्तीय सेवाओं से राजस्व में 34% के कारण पेटीएम का राजस्व पिछली तिमाही के आधार पर 11% बढ़ा है। अगस्त में पेटीएम ने अपने मूवी टिकटिंग बिजनस और इवेंट बिजनस को जोमैटो को बेच दिया। यह एग्रीमेंट 2048 करोड़ रुपये का था। इससे कंपनी को 1,345.4 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ। इसी रकम के चलते कंपनी पहली बार मुनाफे में आने में सफल रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here