Petrol Diesel Rate 18 January : ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 25-25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। इससे पेट्रोल-डीजल के भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। राजधानी दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत अब 84.95 रुपये व मुंबई में 91.56 रुपये हो गई है। यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। दिल्ली में डीजल की कीमत प्रति लीटर 75.13 रुपये हो गई है। मुंबई में प्रति लीटर डीजल का भाव 81.87 रुपये पर है, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। इससे पहले चार अक्टूबर, 2018 को पेट्रोल-डीजल का मूल्य रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। सोमवार की बढ़ोतरी दो दिनों के ठहराव के बाद की गई है। 13-14 जनवरी को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कुल मिलाकर 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। पेट्रोल-डीजल का खुदरा मूल्य मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों पर निर्भर करता है। इसे ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर दिन संशोधन करती हैं। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को कच्चे तेल के दाम में मामूली सुधार दिखा है। पिछले कुछ दिनों के दौरान यह 55 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया था।