PM मोदी की कानपुर रैली में दंगे की थी साजिश, CCTV फुटेज से खुलासा, सपा पदाधिकारी गिरफ्तार

0

प्रधानमंत्री मोदी की कानपुर रैली में दंगा भड़काने की साजिश के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबाकि दंगा भड़काने की साजिश के आरोप में एक समाजवादी पदाधिकारी के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद गिरफ्तार भी कर लिया गया है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की कानपुर रैली से कुछ देर पहले नौबस्ता इलाके में एक आल्टो कार में तोड़फोड़ की गई और पुतला फूंका गया था। प्रधानमंत्री मोदी की रैली के ठीक पहले कार में तोड़फोड़ और आगजनी का वीडियो वायरल किया गया था।

समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी की निकली कार

इस मामले में बुधवार को भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने समाजवादी पार्टी पर करारा हमला किया है। संबित पात्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी की रैली में दंगा भड़काने की साजिश रची ताकि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था भंग हो।

सपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज

आरोपी समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी के खिलाफ धारा 147, 148, 153-ए, 336, 427, 435, 341, 34, 500 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर में जिक्र है कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि 8 से 10 समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं की सफेद कार पर पथराव किया। प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंककर आगजनी की गई। वायरल वीडियो देखने के बाद थाना प्रभारी को पूछताछ में जानकारी मिली कि 8 से 10 लड़कों (जिन्होंने लाल टोपी पहन रखी थी) ने मोदी जी का पुतला फूंका था और सफेद ऑल्टो कार पर पथराव किया था।

गौरतलब है कि आईआईटी कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने और कानपुर मेट्रो रेल परियोजना की शुरुआत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को कानपुर पहुंचे थे और प्रधानमंत्री ने कानपुर नगर के निराला नगर रेलवे ग्राउंड में आयोजित एक समारोह में 11 हजार करोड़ रुपए की लागत वाली कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के पहले खंड का शुभारंभ किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here