PM मोदी से मिले सत्या नेडेला:डिजिटलाइजेशन ड्रिवन इकोनॉमिक ग्रोथ से जुड़े मुद्दों पर चर्चा, माइक्रोसॉफ्ट CEO ने शेयर की तस्वीर

0

माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के चेयरमैन और CEO सत्या नडेला ने गुरुवार को PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान डिजिटलाइजेशन ड्रिवन इकोनॉमिक ग्रोथ से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। नडेला ने बैठक के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी। इससे पहले मीडिया से बातचीत में नडेला ने देश के डिजिटल इकोसिस्टम को बेहतर बनाने के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना की थी।

भारत डिजिटल पब्लिक गुड में लीडर
नडेला ने मीडिया से बातचीत में कहा, भारत डिजिटल पब्लिक गुड में लीड कर रहा है, ये काफी अच्छा है। उम्मीद करता हूं कि देश AI-पावर्ड प्लेटफॉर्म विकसित करने में केंद्रीय भूमिका निभाएगा। उन्होंने दावा किया कि ChatGPT और Dall-E जैसे बड़े लैंगवेज मॉडल-आधारित AI टेक्नोलॉजीज फ्यूचर वर्क के लिए और ज्यादा महत्वपूर्ण होती जाएंगी।

एस जयशंकर से भी मुलाकात की थी
नडेला चार दिन के दौरे पर हैं। उन्होंने बुधवार को एक्सटर्नल अफेयर्स मिनिस्टर एस जयशंकर से भी मुलाकात की थी। इससे पहले मंगलवार को मुंबई में माइक्रोसॉफ्ट फ्यूचर रेडी लीडरशिप समिट को संबोधित किया था। इसमें नडेला ने क्लाउड-बेस्ड सर्विसेज के महत्व पर जोर दिया था। उन्होंने कहा था कि इस तरह की तकनीकों को अपनाना बढ़ रहा है और “गेम चेंजर” साबित हो रहा है। नडेला हैदराबाद और बेंगलुरु का भी दौरा करने वाले हैं।

2014 में माइक्रोसॉफ्ट के CEO बने थे
भारत के हैदराबाद में जन्मे सत्या नडेला ने 1992 में माइक्रोसॉफ्ट जॉइन की थी। 2014 में उन्हें कंपनी का CEO बनाया गया। 2021 में उन्हें कंपनी ने ऐडिशनल रोल देकर CEO के साथ चेयरमैन का भी पद दे दिया। नेडेला को बीते दिनों स्पेशल सर्विस के लिए भारत के तीसरे सर्वोच्च सिविलयन अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को दिया था धन्यवाद
अवॉर्ड मिलने के बाद सत्या नडेला ने कहा था, ‘एकस्ट्राऑर्डिनरी लोगों को दिया जाने वाला पद्म भूषण मिलना मेरे लिए गौरव की बात है। मैं राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और देश के लोगों का आभारी हूं। आने वाले समय में देश के लोगों के साथ टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने पर काम करते रहेंगे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here