केद्र सरकार जल्द ही किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी का ऐलान कर सकती है। दिवाली से पहले मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि को दोगुना करने का ऐलान कर सकती है। किसानों को अब किसान सम्मान निधि के तहत सालाना 6000 रुपए के स्थान पर 12000 रुपए मिल सकते हैं। यदि सच में ऐसा होता है कि किसान को इस बार 2000 रुपए के स्थान पर 4000 रुपए की किस्त मिल सकती है। माना जा रहा है कि मोदी सरकार दीपावली तक इस संबंध में कुछ बड़ी घोषणा कर सकती हैऐसे शुरू हुई राशि दोगुनी होने की अटकलेंगौरतलब है कि बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने हाल ही में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से दिल्ली में मुलाकात के बाद कहा था कि प्रधानमंत्री किसान की राशि दोगुनी करने की अटकलें लगाई जा रही हैं। उन्होंने दावा किया था कि केंद्र सरकार इस बारे में तैयारी में जुटी है और जल्द ही इसका ऐलान किया जा सकता है।
10वीं किस्त का पैसा जल्द होगा जमाप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को 10वीं किस्त जल्द मिल सकती है। मोदी सरकार ने योजना के तहत 10वीं किस्त जारी करने की तारीख तय कर दी है किस्त ट्रांसफर करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं।अभी तक 1.58 करोड़ रुपए बांट चुकी है सरकार
गौरतलब है कि केंद्र सरकार देश के करीब 11.37 करोड़ किसानों को 1.58 लाख करोड़ रुपए सम्मान निधि के रूप में दे चुकी है। केंद्र सरकार 15 दिसंबर 2021 तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त जारी करने की योजना बना रही है। सरकार ने पिछले साल 25 दिसंबर 2020 को किसानों को पैसा ट्रांसफर किया था।किसानों को 30 अक्टूबर से पहले रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य
अगर आप भी किसान हैं और पीएम किसान सम्मान निधि की राशि नहीं मिली है तो आपको अगली किश्त के साथ पिछली राशि भी मिल जाएगी। यानी किसानों को खाते में सीधे 4000 रुपए जमा होंगे। इसके लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को प्रधानमंत्री किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और आवेदन करें। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2018 में शुरू की गई है। इस योजना का उद्देश्य 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करना है।