प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की।
कार्यक्रम के दौरान पीएम ने जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने और प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र का कार्यक्रम लॉन्च किया। इसके बाद पीएम मोदी ने लाभार्थियों को संबोधित भी किया।
पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
भाजपा के आधिकारिक एक्स हैंडल के अनुसार, पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है- गरीब। मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है- युवा। मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है- महिलाएं। मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है- किसान। इन चार जातियों का उत्थान ही भारत को विकसित बनाएगा।
भाजपा के आधिकारिक एक्स हैंडल के अनुसार, पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, अच्छी दवाई और सस्ती दवाई, ये बहुत बड़ी सेवा है। जितने लोग मुझे सुन रहे हैं, उनसे मेरा आग्रह है कि जन औषधि केंद्र के बारे में लोगों को बताइए।