Pulwama Attack Anniversary: पुलवामा हमले के शहीदों को देश कर रहा नमन, सोशल मीडिया में आई संदेशों की बाढ़

0

आज दुनियाभर में जहां लोग प्यार के नशे में डूबे हुए अपने प्यार का इजहार करने में लगे हैं वहीं भारत में उन शहीदों को याद किया जा रहा है जो 14 फरवरी 2019 को Pulwama Terror Attack में शहीद हो गए थे। देश पर हुए इस भीषण और कायराना हमले में सेना के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस आतंकी हमले ने देश ही नहीं बल्कि दुनिया को हिलाकर रख दिया था। आज उसी आतंकी हमले की पहली बरसी है और पूरा देश अपने जंबाद शहीदों की शहादत को नमन कर रहा है। हम आपके लिए कुछ ऐसे ट्वीट्स लेकर आए हैं जिनमें देश उन शहीदों को नमन करता नजर आ रहा है जिन्होंने अपनी शहादत दी…

CRPF ने भी अपने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है और ट्वीट कर लिखा है,

‘तुम्हारे शौर्य के गीत, कर्कश शोर में खोये नहीं।

गर्व इतना था कि हम देर तक रोये नहीं।’

14 फरवरी पर एक तरफ जहां कुछ लोग Valentine day में डूबे हैं वहीं सोशल मीडिया में #PulwamaAttack, #PulwamaNahinBhulenge और #PulwamaMartyrs जैसे टैग्स ट्रेंड करने लगे। एक के बाद एक लोग अपने देश के इन वीर शहीदों की शहादत को नमन करते नजर आए। Twitter, Facebook और WhatsApp पर सुबह से ही वेलेंटाइंस डे से ज्यादा इन शहीदों को नमन करने वाले संदेश दिखाई देने लगे।

लोग अलग-अलग तरीके से शहीदों को याद कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here