Pushpa 2 Collection: 1000 करोड़ क्‍लब में एंट्री करने वाली दूसरी फिल्‍म बनी ‘पुष्‍पा 2’, दो दिन बाद महारिकॉर्ड

0

अल्‍लू अर्जुन, रश्‍म‍िका मंदाना और फहाद फासिल की ‘पुष्‍पा 2- द रूल’ ने अपने तीसरे हफ्ते की धमाकेदार शुरुआत की है। शुक्रवार, 20 दिसंबर को यह देश में 1000 करोड़ क्‍लब में एंट्री कर चुकी है। ‘बाहुबली 2’ के बाद यह कारनामा करने वाली ये दूसरी फिल्‍म है। इसी के साथ फिल्‍म ने देश में अपने बजट के दोगुने से अध‍िक की कमाई भी कर ली है। और तो और, दो दिन में सुकुमार के डायरेक्‍शन में बनी यह एक्‍शन-ड्रामा 7 साल पुराने महारिकॉर्ड को तोड़ने वाली है। यह कंफर्म है कि रविवार को ‘पुष्‍पा 2’ इतिहास रचते हुए देश में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्‍म बन जाएगी।

‘पुष्‍पा 2’ का बजट 500 करोड़ रुपये के करीब है। जबकि 16 दिनों में इसने देश में सभी पांच भाषाओं में 1004.35 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है। इससे पहले एकमात्र ‘बाहुबली 2’ है, ज‍िसने 2017 में 1000 करोड़ क्‍लब में एंट्री की थी। हालांकि, इसके लिए प्रभास की फिल्‍म को करीब 5 हफ्ते लग गए थे।

इतिहास रचने से सिर्फ 26 करोड़ दूर है ‘पुष्‍पा 2’

खास बात यह भी है कि ‘पुष्‍पा 2’ अब देश में सबसे अध‍िक कमाई करने वाली भारतीय फिल्‍म के रिकॉर्ड से सिर्फ 26.07 करोड़ पीछे है। सात साल पहले ‘बाहुबली 2’ ने लाइफटाइम 1030.42 करोड़ की कमाई कर यह रिकॉर्ड बनाया था। अल्‍लू अर्जुन की फिल्‍म रविवार को आसानी से इस रिकॉर्ड के पार पहुंच जाएगी और इसी के साथ भारतीय सिनेमा में एक नया इतिहास भी रच देगी।

‘पुष्‍पा 2’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 16

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले हफ्ते में 725.80 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 264.80 करोड़ कमाने के बाद ‘पुष्‍पा 2’ ने तीसरे शुक्रवार को देश में 13.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। एक दिन पहले गुरुवार को इसने 17.65 करोड़ रुपये कमाए थे। लिहाजा, कमाई में -22% के करीब कमी आई है। लेकिन अब शनिवार और रविवार को फिर से कमाई में उछाल के साफ संकेत हैं। शुक्रवार को फिल्‍म ने सबसे अध‍िक 11 करोड़ रुपये हिंदी वर्जन से, 2.40 करोड़ रुपये तेलुगू से, तमिल वर्जन से 30 लाख रुपये, कन्‍नड़ से 3 लाख और मलयालम में 2 लाख का बिजनस किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here