Ratan Tata के कारण महाराष्ट्र 12वीं बोर्ड के छात्रों को गिफ्ट में मिला 1 एक्स्ट्रा मार्क, जानिए कैसे !

0

 महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल छात्रों को 1 अतिरिक्त अंक गिफ्ट में मिला है। इस गिफ्ट का सीधा संबंध देश के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) से है। दरअसल, महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं कक्षा के अपने एक प्रश्नपत्र में Ratan Tata के कोट पर आधारित सवाल पूछा था। बाद में पता चला कि वह कोट वास्तव में Ratan Tata का था ही नहीं। इसके बाद तय हुआ कि जिन छात्रों ने वह सवाल हल करने की कोशिश की है, उनके एक अंक अंतिरिक्त दिया जाएगा। बता दें, महाराष्ट्र में 2 साल बाद ऑफलाइन बोर्ड परीक्षाएं हो रही हैं।

Ratan Tata का यह कोट सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल

12वीं अंग्रेजी से प्रश्न-पत्र में रतन टाटा के एक कथित कोट को देते हुए छात्रों से सरल वाक्य बनाने को कहा गया था। कोट था- i don’t believe in taking right decision, i take decisions and make them right. बता में पता चला कि Ratan Tata ने कभी ऐसी कोई बात नहीं कही। मामला सामने आने के बाद बोर्ड ने एक कमेटी का गठन किया। कमेटी ने तय किया कि इस प्रश्न पत्र को हल करने की कोशिश करने वाले बच्चों को पूरे अंक दिए जाएंगे। यह प्रश्न 1 अंक का था। MSBSHSE के अध्यक्ष शरद गोसावी ने इसकी पुष्टि कर दी है

महाराष्ट्र में एचएससी या कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 4 मार्च से शुरू हुई है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है – सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक। परीक्षा 30 अप्रैल तक चलेगी। हालांकि, दूसरी और तीसरी भाषा के विषयों की परीक्षा, जो पहले 5 और 7 मार्च को निर्धारित की गई थी, 5 और 7 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। बोर्ड को इन विषयों के लिए परीक्षा स्थगित करनी पड़ी क्योंकि 23 फरवरी को मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र ले जा रहे ट्रक में आग लगने के बाद प्रश्न पत्र नष्ट हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here