RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बढ़ाया तिरंगे का मान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया सलाम

0

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikant Das) ने पूरी दुनिया में अपना डंका बजा दिया है। अमेरिका की पत्रिका ग्लोबल फाइनेंस (Global Finance) ने वैश्विक स्तर पर उन्हें शीर्ष केंद्रीय बैंकर का दर्जा दिया है। दास को ग्लोबल फाइनेंस केंद्रीय बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2023 में ‘ए प्लस’ रेटिंग दी गई है। इस सूची में तीन केंद्रीय बैंक के गवर्नरों को ‘ए प्लस’ रेटिंग दी गई, जिनमें दास शीर्ष पर रहे। ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका ने एक बयान में कहा कि महंगाई पर नियंत्रण, इकनॉमिक ग्रोथ लक्ष्यों, मुद्रा स्थिरता और ब्याज दर प्रबंधन में सफलता के लिए ग्रेड ‘ए’ से ग्रेड ‘एफ’ तक के पैमाने होते हैं। ‘ए’ उत्कृष्ट प्रदर्शन को दर्शाता है, जबकि एफ ग्रेड का मतलब पूरी तरह विफलता है। दास के बाद स्विट्जरलैंड के गवर्नर थॉमस जे जॉर्डन और वियतनाम के गवर्नर गुयेन थी होंग का स्थान रहा।

RBI ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा कि ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड्स 2023 में गवर्नर शक्तिकांत दास को A+ रेटिंग दी गई है। तीन सेंट्रल बैंकरों को A+ की रेटिंग दी गई है जिनमें दास को टॉप पर रखा गया है। यह मैगजीन साल 1994 से हर साल सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड तैयार करती है। पूरी दुनिया के 100 से भी अधिक देशों के सेंट्रल बैंक्स का आंकलन के आधार पर इसे तैयार किया जाता है। इसमें दुनियाभर के सेंट्रल बैंकर्स की रिपोर्ट A से लेकर F तक तैयार करती है। A ग्रेड एक्सीलेंस परफॉर्मेंस के लिए दिया जाता है जबकि सबसे खराब परफॉरमेंस के लिए F ग्रेड दिया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here