Realme 11 Pro Plus 5G क्विक रिव्यू: वीगन लैदर लुक के साथ 200MP का कैमरा कर पाएगा कमाल?

0

30 हजार रुपये से कम में लॉन्च हुए इस फोन में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 200 मेगापिक्सल कैमरा और 100W सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। इस फोन का फर्स्ट लुक कैसा है और शुरुआती दिनों में यह फोन कैसा चला, इसका ओवरव्यू हम आपको यहां दे रहे हैं।

फोन का डिजाइन मुझे पर्सनली काफी पसंद आया है। हमारे पास फोन का सनराइज बेज कलर आया है। फोन का का बैक पैनल वीगन लैदर से बनाया गया है। बीच में एक स्ट्राइप है जो देखने में काफी क्लासी लुक दे रही है। फोन का कैमरा मॉडयूल राउंड है और काफी उभरा हुआ है। फोन के साइज पैनल्स गोल्डन कलर में हैं जो काफी अच्छे नजर आ रहे हैं। राइट साइड पर ही पावर और वॉल्यूम बटन मौजूद हैं। नीचे की तरफ सिम ट्रे, चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर ग्रिल है। फोन को हाथ में पकड़ने पर काफी क्लासी और एलीगेंट लुक आ रहा है। एक ड्रॉबैक मुझे इसके कलर के साथ लगा कि ये गंदा जल्दी हो सकता है। ऐसे में इसके साथ कवर लगाना जरूरी है। फोन का कवर लगाने पर फोन बल्की नहीं होता है। फोन बहुत ज्यादा भारी भी नहीं है। कुल मिलाकर फोन का ओवरऑल लुक मुझे काफी पसंद आया है।

डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.7 इंच का OLED FHD+ कर्व्ड डिस्प्ले मौजूद है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। फोन के वीडियो की क्वालिटी मुझे अभी तक काफी अच्छी लगी है। कलर्स और डिटेलिंग काफी एक्यूरेट है। मैंने इस पर कुछ 4K वीडियोज देखी हैं और इसकी क्वालिटी काफी अच्छी है।

फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम दी गई है। साथ ही 256 जीबी स्टोरेज भी दी गई है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि इसकी रैम को आप 12 जीबी तक बढ़ा पाएंगे। इसमें डायनेमिक रैम फीचर मौजूद है। मैंने थोड़ा बहुत इसे इस्तेमाल किया है, इतने में तो फोन अच्छा चला। ऐप्स पर जंप करना काफी स्मूद रहा। हैवी मल्टीटास्किंग अभी तक मैंने नहीं की है, तो इसके बारे में हम आपको कुछ दिनों में अपडेट देंगे। फोन में रियलमी UI 4.0 पर आधारित एंड्रॉइड 13 दिया गया है।

कैमरा:
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। इस फोन में 200 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-हाई रेजोल्यूशन सेंसर मौजूद है। 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। मैंने फोन में कुछ फोटोज क्लिक की हैं। दिन की रोशनी में तो फोटोज काफी डिटेल्ड और ब्राइट कलर्स के साथ आईं। वहीं, नाइट फोटोग्राफी ने निराश किया है। रात में फोटो क्लिक करने पर डिटेलिंग की कमी नजर आई। फ्रंट कैमरा की बात करें तो यह फोन 32 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आता है। इससे आप ब्यूटी मोड के साथ और बिना ब्यूटी मोड के फोटो खींच सकते हैं। मुझे पर्सनली बिना ब्यूटी मोड वाली रियल सेल्फी ज्यादा पसंद आती हैं। फोन से सेल्फीज अच्छी ली जा सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here