Realme Narzo 60x Review: 15 हजार रुपये से कम में परफॉर्मेंस अव्वल या बेकार?

0

Realme ने भारतीय मार्केट में कुछ ही समय पहले Narzo 60x लॉन्च किया था। इस फोन को बजट रेंज में उपलब्ध कराया गया है। 15 हजार रुपये से कम में आने वाले इस फोन में शिमरी डिजाइन, 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट, 5000 एमएएच की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन को कुछ हफ्तों तक इस्तेमाल करने के बाद Realme Narzo 60x की ओवरऑल परफॉर्मेंस कैसी रही, ये हम आपको यहां बता रहे हैं।

Realme Narzo 60x का डिजाइन और डिस्प्ले:
डिजाइन से शुरू करते हैं। हमारे पास इसका स्टेलर ग्रीन कलर आया है। फोन थोड़ा बल्कि है और कवर लगाने के बाद और बल्कि हो जाता है। बैक पैनल पर राउंड शेप में रियर कैमरा दिया गया है। राइट साइड में पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। वहीं, लेफ्ट साइड में सिम ट्रे दी गई है। नीचे की तरफ 3.5mm हेडफोन जैक, चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दिए गए हैं। बाकी सब तो ठीक है लेकिन डिजाइन बहुत ज्यादा गॉडी लगा। मुझे इस तरह के डिजाइन कम ही पसंद आते हैं। लेकिन कई यूजर्स हैं जिन्हें इस तरह के डिजाइन पसंद आते हैं। फोन को एक हाथ से इस्तेमाल करना मुश्किल है। एजेज भी हाथ में लगते हैं और यह काफी स्लिपरी भी है। ऐसे में फोन के साथ कवर लगाकर रखना बेहद जरूरी है।

डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.72 इंच का डायनेमिक अल्ट्रा स्मूद FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज तक है। इसकी पीक ब्राइटनेस 550 निट्स है। फोन पर वीडियो देखने का एक्सपीरियंस अच्छा रहा। जिस प्राइस रेंज में इसे लॉन्च किया गया है उस हिसाब से इसकी वीडियो क्वालिटी मुझे अच्छी लगी। ज्यादा डार्क सीन्स को अच्छे से देख पाना मुश्किल रहा। इसके अलावा पीक ब्राइटनेस थोड़ी कम लगी। तेज धूप में फोन पर कंटेंट देखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इस प्राइस रेंज में फोन की डिस्प्ले क्वालिटी मुझे अच्छी लगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here