Realme का सबसे पतला स्मार्टफोन Narzo N53 लॉन्च, कीमत 8999 रुपये से शुरू

0

Realme Narzo N53 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का सबसे पतला स्मार्टफोन है। यह 7.49 मिमी मोटाई के साथ आता है। इसमें मिनी कैप्सूल फीचर भी दिया गया है जो आईफोन 14 प्रो फोन के डायनेमिक आइलैंड फीचर के जैसा ही है। Realme Narzo N53 की कीमत से लेकर तक जानते हैं सबकुछ।

Realme Narzo N53 की कीमत और, उपलब्धता:
इस फोन को फेदर ब्लैक और फेदर गोल्ड कलर में पेश किया गया है। इसे दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसका पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 8,999 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 10,999 रुपये है।

इस फोन के साथ कुछ ऑफर्स दिए जाएंगे। एचडीएफसी बैंक कार्डधारक 1,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट का बेनिफिट ले पाएंगे। Realme Narzo N53 को 24 मई दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। इसे Realme ऑनलाइन स्टोर और अमेजन से खरीदा जा सकेगा। बता दें कि फर्स्ट सेल के तहत बेस वेरिएंट पर 500 रुपये और दूसरे वेरिएंट पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा।

Realme ने कहा कि 22 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक एक स्पेशल सेल चलेगी जिसमें क्रमश: 750 रुपये और 1,000 रुपये की छूट दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here