ग्लोबल मार्केट में शाओमी की नोट13 सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकता है। इस हैंडसेट का नाम रेडमी नोट 13 टर्बो हो सकता है। अब इस मोबाइल के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है। इसके अगले कुछ महीनों में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन में पावरफुल चिपसेट हो सकता है।
रेडमी नोट 13 टर्बो की संभावित स्पेसिफिकेशन
रेडमी के इस स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। हैंडसेट में 144hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.78 इंज की OLED स्क्रीन होगी। रिपोर्ट के अनुसार, इसमें 5,000 एमएएच बैटरी और 90W का चार्जिंग को सपोर्ट मिलेगा।
Redmi Note 13 Turbo में सोनी आईएमएक्स 882 का 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। दूसरे सेंसर की जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि स्मार्टफोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल कैमरा हो सकता है। यह मोबाइल आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 14 ओएस पर चलेगा। फोन के राइड साइट में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन होगी।
रेडमी नोट 13 टर्बो कब होगा लॉन्च?
रेडमी नोट 13 टर्बो लॉन्च को लेकर कंपनी की तरफ से कुछ भी आधिकारिक तौर बयान नहीं दिया गया है। लेकिन इसको लेकर कई खबरें सामने आना शुरू हो चुकी है। इस स्मार्टफोन के ग्लोबल मार्केट के साथ भारत के बाजार में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।