Royal Enfield के मोटरसाइकिलों की भारत में बढ़ी मांग, नवंबर महीने में बिके 65000 से भी ज्यादा यूनिट्स

0

रॉयल एनफील्ड ने नवंबर 2022 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। भारत की दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि नवंबर 2022 में उसके कुल 70,766 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई। जबकि, पिछले साल नवंबर महीने में इसके 51,654 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। यानी, नवंबर 2021 की तुलना इस साल नवंबर महीने में Royal Enfield की बिक्री में 37 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

रॉयल एनफील्ड के सीईओ बी गोविंदराजन ने नवंबर 2022 के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा, “चूंकि हमारी मोटरसाइकिलें भारत में त्योहारी सीजन के बाद भी अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखती हैं, इसलिए हमने सबसे प्रतीक्षित क्रूजर, द के अनावरण के साथ अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाया है। इस महीने की शुरुआत में EICMA और राइडर मेनिया में सुपर उल्का 650। वैश्विक उपभोक्ताओं से शुरुआती प्रतिक्रिया उत्कृष्ट रही है और हमें विश्वास है कि यह मोटरसाइकिल वैश्विक क्रूजर बाजार में एक मजबूत जगह बनाएगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here