कहते हैं पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का जिस खिलाड़ी पर हाथ होता है वह हीरा बन जाता है। दूसरी ओर, उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स सबसे कंजूस फ्रेंचाइजी मानी जाती है, लेकिन इस बार कुछ अलग ही देखने को मिला। जिस खिलाड़ी का किसी ने ढंग से नाम नहीं सुना था उसे आईपीएल 2024 के लिए हुई नीलामी में CSK ने 8.4 करोड़ रुपये दे दिए। हालांकि, अब जब आईपीएल के शुरू होने में कुछ ही समय रह गए हैं तो उस खिलाड़ी ने एक मैच में कोहराम मचाते हुए बता दिया कि चेन्नई ने उस पर क्यों दांव लगाया। जी हां, यहां बात समीर रिजवी की हो रही है।
समीर रिजवी रहे थे आईपीएल 2024 ऑक्शन में सबसे महंगे अनकैप्ड इंडियन
समीर रिजवी आईपीएल 2024 की नीलामी में खरीदे गए सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी रहे। आईपीएल 2024 से ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) में शामिल हुए समीर रिजवी ने फॉर्म दिखाई है। उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज ने कानपुर में सीके नायडू ट्रॉफी खेल के दौरान शानदार तिहरा शतक लगाया। कप्तान के रूप में अपनी भूमिका में समीर शानदार फॉर्म और नेतृत्व का प्रदर्शन करते हुए धुआंधार बैटिंग की।
कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में समीर रिजवी ने जड़ी ट्रिपल सेंचुरी
उत्तर प्रदेश और सौराष्ट्र के बीच अंडर-23 टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल मैच में रिजवी ने 266 गेंदों पर 33 चौकों और 12 छक्कों की मदद से शानदार 312 रन बनाए। जब तक आदित्य सिंह जडेजा ने रिजवी को बोल्ड नहीं किया, तब तक सौराष्ट्र के पास उसकी विध्वंसक बैटिंग का जवाब नहीं था। वह 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे तब टीम का स्कोर 184-3 था। उन्होंने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए सौराष्ट्र के गेंदबाजों की खूब खबर ली।