Samsung ने भारत में बनाया रिकॉर्ड, Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 को मिली शानदार प्री बुकिंग

0

सैमसंग (Samsung) ने गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 (Galaxy Z Fold 3) और गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 (Galaxy Z Flip 3) को लॉन्च किया है। कंपनी के ये दोनों फोन गैलेक्सी नोट 20 सीरीज के अपेक्षा काफी महंगे हैं। लेकिन सैसमंग को भारत में अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। कंपनी ने भारत में लॉन्च किए गए किसी भी गैलेक्सी फ्लैगशिप के लिए अब तक की सबसे शानदार प्री-बुकिंग हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया है।

गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 व फ्लिप 3 की कीमत और ऑफर्स

गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 फोन की प्री-बुकिंग मंगलवार से शुरू हुई है। फोल्ड 3 की शुरुआती कीमत 1,49,999 रुपए है। वहीं फ्लिप 3 की प्राइस 84,999 रुपए है। दोनों ही स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग करने पर 7 हजार रुपए तक का अपग्रेड वाउचर मिलेगा। वहीं कस्टमर्स को गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 की प्री-बुकिंग पर 7,999 रुपए और फ्लिप 3 की प्री-बुकिंग पर 4,799 रुपए का 1 साल के लिए सैमसंग केयर प्लस एक्सीडेंटल एंड लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन भी मिलेगा। इन फोल्डेबल फोन की बिक्री 10 सितंबर से शुरू होगी।

गैलेक्सी एम 32 5जी लॉन्च

सैमसंग ने आज (बुधवार) भारत में गैलेक्सी एम 32 5जी (Galaxy M32 5G) स्मार्टफोन भी लॉन्च कर दिया है। इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो एसओसी, 5000 एमएएच की बैटरी और एंड्रॉयड 11 दिया गया है। इसके 6 जीबी/128जीबी रैम की कीमत 20,999 रुपए है। सैमसंग गैलेक्सी एम 32 5जी स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। वहीं 48 एमपी का प्राइमरी कैमरा और 15 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन की बिक्री 2 सितंबर दोपहर 1 बजे से अमेजान पर शुरू होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here