सैमसंग ने गैलेक्सी A15 5G के लिए नया स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी पहले ही 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पेश कर चुकी है। अब इसमें 6 जीबी/128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन जोड़ा गया है।
Samsung Galaxy A15 5G की कीमत और ऑफर
सैमसंग गैलेक्सी ए15 5जीमें तीन मेमोरी कॉन्फिगरेशन विकल्प है। इसके 8जीबी+256जीबी मॉडल की कीमत 22,499 रुपये है। जबकि 8जीबी+128जीबी वेरिएंट की कीमत 19,499 रुपये है। वहीं, 6जीबी+128जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है। जिससे 1500 रुपये की बैंक छूट के साथ 16,499 रुपये में खरीद सकते है।
सैमसंग गैलेक्सी ए15 5जी में विजन बूस्टर के साथ 6.5 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट पैनल है। यह हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+सीपीयू को सपोर्ट करता है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी है और 25W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। साथ ही ऑटो ब्लॉकर, प्राइवेसी डैशबोर्ड, सैमसंग पासकी और अन्य फीचर्स के साथ नॉक्स सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म की गारंटी मिलती है।
सैमसंग का स्मार्टफोन वनयूआई इंटरफेस के साथ एंड्रॉयड 14 पर चलता है। इसमें चार जनरेशन ओएस अपग्रेड भी मिलेगा। फोन में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल और VDIS के साथ 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा है।