Samsung Galaxy S23 सीरीज में मिलेगा iPhone 14 Series वाला यह फीचर, पढ़ें डिटेल

0

Apple के स्मार्टफोन अपने खास फीचर्स की वजह से यूजर्स के बीच फेमस है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो जल्द ही Samsung कंपनी Apple के ऐसे ही कुछ खास फीचर्स को अपने स्मार्टफोन में कॉपी करने वाली है। जी हां, लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी सामने आई है कि सैमसंग कंपनी अपनी अपकमिंग Samsung Galaxy S23 सीरीज में एप्पल का खास सैटेलाइट कम्युनिकेशन (Satellite Communication) फीचर पेश करने वाली है। इस फीचर की मदद से यूजर बिना नेटवर्क वाले क्षेत्र में भी इमरजेंसी कॉल लगाने में सक्षम होगा। आइए जानते हैं डिटेल्स। 

ETNews की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी Samsung अपनी अपकमिंग Samsung Galaxy S23 सीरीज में iPhone 14 सीरीज वाला Unique Satellite Communication फीचर देने वाली है। कहा जा रहा है कि सैमसंग कंपनी इस खास फीचर के लिए Iridium Communications के साथ मिलकर काम कर रही है। यह कंपनी 66 low-orbit सेटेलाइट के जरिए वॉइस कॉलिंग और डेटा कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइड करती है। 

आपको बता दें, Apple सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लिए Global Star कंपनी के साथ मिलकर काम कर रही है। सिर्फ एप्पल और सैमसंग ही नहीं कुछ समय पहले चीनी कंपनी Huawei ने अपने लेटेस्ट Mate 50 और Mate 50 Pro स्मार्टफोन में भी सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर दिया है। हुवावे ने इस फीचर के लिए Beidou सैटेलाइट का इस्तेमाल किया था। 

ध्यान देने वाली बात यह है कि iPhone 14 Series के साथ आने वाला सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर फिलहाल अमेरिका और कनाडा के यूजर्स तक ही सीमित है। हालांकि, ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि एप्पल जल्द ही इस फीचर को अन्य देशों में भी रोल आउट कर सकता है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सैमसंग सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर के तहत कॉल के साथ-साथ टेक्स्ट मैसेज भेजने और लो-रेजलूशन वाली तस्वीरें शेयर करने की भी क्षमता अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज में देने वाली है।

200MP कैमरा से लैस होगा फोन

Samsung Galaxy S23 सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स Galaxy S23, Galaxy S23+ और Galaxy S23 Ultra शामिल हो सकते हैं। Samsung Galaxy S23 Ultra इस सीरीज का सबसे प्रीमियम डिवाइस होगा, जो कि क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ दस्तक देगा। लीक की मानें, तो इस कैमरा सेटअप में 200MP का कस्टम Samsung ISOCELL सेंसर होगा, जिसमें दो सेंसर मौजूद होंगे। इनका पिक्सल साइज 0.64 माइक्रोन, सेंसर साइज 1/1.3 और अर्पचर f/1.7 होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here