देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस खत्म कर दिया है। बैंक ने शनिवार को कहा कि इस साल अगस्त अंत तक अपने होम लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लेने का निर्णय किया है। एसबीआई के अनुसार वर्तमान में होम लोन पर प्रोसेसिंग फीसद 0.40 फीसद है। यानी 20 लाख रुपये होम लोन लेने वाले ग्राहक को प्रोसेसिंग फीस के 8,000 रुपये देने पड़ते हैं। एसबीआई ने कहा कि बैंक ने मानसून धमाका ऑफर पेश किया है, जिसके तहत ग्राहक यह लाभ हासिल कर सकते हैं। यह ऑफर 31 अगस्त तक के लिए है। बैंक ने कहा कि वर्तमान में के होम लोन की ब्याज दर 6.70 प्रतिशत से शुरू होती है। ऐसे में लोन लेकर अपना घर खरीदने के लिए इससे बेहतर समय और कोई नहीं हो सकता। यह पेशकश 31 अगस्त तक के लिए है। बैंक के रिटेल व डिजिटल बैंकिंग विभाग के एमडी सीएस शेट्टी ने कहा कि प्रोसेसिंग शुल्क हटाने का निर्णय घर खरीदारों को आसानी से निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा। इसकी वजह यह है कि होम लोन पर ब्याज दरें अभी ऐतिहासिक निचले स्तर पर हैं।