Shikhar Dhawan को नाव में घुमाने वाले वाराणसी के दो नाविकों पर कार्रवाई, जानिए क्या है मामला

0

क्रिकेटर Shikhar Dhawan बीती 19 जनवरी को वाराणसी आए थे। यहां उनकी एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें वे नाव पर बैठकर पक्षियों को दाना खिला रहा थे। अब इस मालमे में वाराणसी प्रशासन ने दो नाविकों को कार्रवाई की है। दोनों के तीन दिन तक नाव चलाने पर रोक लगा दी गई है। दरअसल, प्रदेश में बर्ड फ्लू की आशंका में पक्षियों को दाना डालने या खिलाने पर रोक लगी हुई है। नाविक का चालाना भी काटा हुआ है। अधिकारियों का मानना है कि शिखर धवन का इस तरह पक्षियों को दाना खिलाना हानिकारक हो सकता है। जिन नाविकों पर कार्रवाई हुई है उनके नाम प्रदीप साहनी और सोनू हैं।

इंस्टाग्राम पर डाली तस्वीर तो हरकत में आया प्रशासन

Shikhar Dhawan ने यह तस्वीर इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की थी। बड़ी संख्या में यूजर्स ने भी बर्ड फ्लू के खतरे की ओर ध्यान आकर्षित किया तो प्रशासन हरकत में आया। यह पता लगाया गया कि किस नाविक ने क्रिकेटर को घुमाया। वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ने यह कार्रवाई की है। वहीं क्रिकेटर का पक्ष लेते हुए प्रशासन का कहना है कि Shikhar Dhawan को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वाराणसी में बर्ड फ्लू के कारण परिंदों को दाना डालने पर रोक लगी है। इस कारण उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।बता दें, देश के विभिन्न हिस्सों में बर्ड फ्लू अभी भी फैला रहा है। उत्तर प्रदेश से ताजा खबर है कि देश के 9 राज्यों के पोल्टी फार्मों की पालतू मुर्गियों में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि हो चुकी है। इनमें उत्तर प्रदेश के साथ ही हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल, गुजरात और छत्तीसगढ़ शामिल हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here